गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने औद्योगिक दौरे का आयोजन किया और ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज, गोवा का दौरा किया। उन्होंने हमें विभिन्न प्रयोगशालाओं में ले जाकर टैबलेट और सिरप की तैयारी और निर्माण, स्ट्रिप्स की पैकेजिंग आदि की कार्यशील मशीनरी का प्रदर्शन किया। कुल 50 छात्रों ने भाग लिया। औद्योगिक दौरे का आयोजन और प्रबंधन डॉ. कल्पेश गौर, बविता गौर, डॉ. नरेंद्र भीमराज परिहार और डॉ. चेतन मालवीय द्वारा किया गया था।