सरदार @ 150- एकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ शहर में निकला यूनिटी मार्च

( 503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Nov, 25 12:11

“सरदार पटेल ने हमें एकता का भाव दिया और एक सूत्र में पिरोया” - सांसद डॉ रावत

सरदार @ 150- एकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ शहर में निकला यूनिटी मार्च

उदयपुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को एक भारत-आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं माय भारत उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान शहर में भव्य  “सरदार @ 150 यूनिटी मार्च” का आयोजन हुआ। यूनिटी मार्च का आरंभ नगर निगम प्रांगण में औपचारिक समारोह के साथ हुआ, जहां उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने हमें एकता का भाव दिया और हमें एक सूत्र में पिरोया। आज की युवा पीढ़ी पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है, और इस तरह के आयोजन हमारे युवाओं को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर समाजसेवी गजपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कथक आश्रम टीम द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने वातावरण को देशभक्ति और एकता के रंग में रंग दिया।
यूनिटी मार्च को एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, समाजसेवी प्रमोद सामर, नगर निगम की पूर्व महापौर रजनी डांगी तथा पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी सहित अनेक गणमान्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च टाउन हॉल से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए पुनः टाउन हॉल पहुंचकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों का उत्साह देखने योग्य था। मार्च के दौरान निर्धारित हॉल्ट पॉइंट्स पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से स्थानीय कलाकारों एवं युवाओं ने देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
मार्च में स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं 15 स्वयंसेवी संस्थाओं सहित 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे। हाथों में राष्ट्रध्वज और सरदार पटेल के संदेशों वाले बैनर लिए प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” “सरदार पटेल अमर रहे” के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस दौरान विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.