विद्यापीठ  - 21वां दीक्षांत समारोह कल

( 584 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Nov, 25 13:11

एनसीटीई भारत सरकार के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोडा पहुंचे उदयपुर दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

विद्यापीठ  - 21वां दीक्षांत समारोह कल

एनसीटीई भारत सरकार के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा बुधवार को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहॉ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सहायक आचार्य डॉ. युवराज सिंह राठौड़, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने उपरणा एवं बुके देकर स्वागत किया।
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे प्रतापनगर स्थित महाराणा प्रताप खेल मैदान पर 21वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा।  समारोह की जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एनसीटीई भारत सरकार के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोडा, विशिष्ठ अतिथि भक्त कवि नरसिंह मेहता विवि जुनागढ़ गुजरात के  कुलपति प्रो. प्रतापसिंह चौहान, राज्यपाल सलाहकार ( उच्च शिक्षा ) प्रो. कैलाश सोडाणी होंगे जबकि अध्यक्षता कुल प्रमुख एवं कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर करेंगे। 5000 से अधिक विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में 126 पीएचडी धारको को उपाधियॉ तथा वर्ष 2024-25  में स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 48 विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक दिये जायेगे।  समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन ने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, एग्रीकल्चर, कम्युटर साईंस, एमबी, सोशल वर्क, एज्युकेशन, सहित विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे। उपाधि धारकों को सफेद कुर्ता, पाजामा तथा छात्राओं के लिए सफेद सलवार कुर्ता या साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.