"रन फिर हेल्थ" कार्यक्रम का पोस्टर प्रमोशन

( 1243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Nov, 25 05:11

नशा मुक्ति युवा थीम को लेकर होगा कार्यक्रम

"रन फिर हेल्थ" कार्यक्रम का पोस्टर प्रमोशन

श्रीगंगानगर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा 15 नवंबर शनिवार सुबह 10 बजे, इंदिरा वाटिका से प्रारंभ होने जा रही लघु मैराथन का निमंत्रण पत्र और पोस्टर विमोचन बालाजी महाराज के चरणों में जस्सा सिंह मार्ग बसंती चौंक स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। नशा मुक्त युवा और विकसित भारत की थीम पर होने वाला लघु मैराथन का यह कार्यक्रम युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति के प्रति जागरूकता और युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा के प्रति सजग करने के उद्देश्य के साथ किया जा रहा है। बजरंगदल के जिला सह संयोजक हितेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शहर में काफी उत्साह देखा जा रहा है । बड़े स्तर पर शहर के स्कूल और कॉलेज इस लघु मैराथन में भाग लेने जा रहे हैं। कार्यक्रम की लगभग तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं । बड़े स्तर पर बच्चों कि प्रतिभागिता को देखते हुए सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं । हर एक किलोमीटर पर पानी और फर्स्ट एड किट का काउंटर उपलब्ध होगा , पूरे रस्ते पर दिशा सूचक मार्किंग की जाएगी । किसी भी प्रकार के मेडिकल सहयोग के लिए डॉक्टर्स की एक टीम स्टैंड बाय पर रहेगी । थोड़ी थोड़ी दूर पर कार्यकर्ताओं की टोली सहयोग और सुरक्षा के लिए मौजूद रहेगी ।कार्यक्रम के संयोजक अरविंद स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रति स्कूलों का उत्साह देखकर वे बहुत खुश हैं । मैराथन का मार्ग इंदिरा वाटिका से शुरू होकर , मीरां चौंक , सुखाड़िया सर्किल , शिव सर्किल , चहल चौंक  से इंदिरा वाटिका पर समापन होगा । रेस में भाग लेने वाले प्रथम 50 बच्चों को मेडल दिए जाएंगे और भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम के लिए प्रशासन से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है । विमोचन कार्यक्रम में जिला सह मंत्री बलराम वर्मा , जिला सेवा प्रमुख दयानंद शर्मा , बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख सुशील बिश्नोई , बजरंग दल जिला सह संयोजक हितेंद्र शर्मा , जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख सुरेश स्वामी, जिला प्रचार सह प्रमुख महेंद्र शर्मा , केशव नगर प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता , मुकेश शर्मा, नरेश सैन , गौरव शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.