28 नवंबर 2025 को नेपाल में वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए बॉडीबिल्डर व पावरलिफ्टर को पूरे भारतवर्ष में से एकत्रित कर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए उत्साहित करने में मदद कर रहा है।
चयन प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर 2025 को जयपुर राजस्थान में किया गया। सभी खिलाड़ियो को निर्देशित किया। नेचुरल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के दयाशंकर ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दया शंकर का अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चयन होने होने की खुशी में परिवार जनों ने व सभी रिश्तेदारों ने को बधाइयां दी। रिश्तेदारों ने भी खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए और अधिक मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए कहा। सभी साथियों ने बॉडीबिल्डर दयाशंकर को बधाई दी। रिश्तेदारों ने किया भव्य स्वागत।