मिश्रा, सेन, धाबाई को मिली पीएचडी की उपाधि

( 781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 25 15:11

मिश्रा, सेन, धाबाई को मिली पीएचडी की उपाधि

उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने दिपिका मिश्रा को शिक्षा संकाय में उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की भाषायी सृजनात्मकता पर चित्र संवाद का प्रभाव विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. मिश्रा ने अपना शोध कार्य डॉ. रोमा भन्साली के निर्देशन में पूर्ण किया।





आईटी संकाय में दिव्यानी सेन को उन्नत गहन शिक्षण विधियों का उपयोग करके स्टॉक कीमतों का समय श्रृंखला पुर्वानुमान एवं  कपिल राज धाबाई को मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग करके सोफ्टवेयर दोष पुर्वानुमान मॉडल की सटीकता का अनुकरण और वृद्धि विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की। डॉ. सेन ने अपना शोध कार्य सहायक आचार्य डॉ. भारत सिंह देवडा व डॉ. धाबाई ने डॉ. दिलीप चौधरी के निर्देशन में किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.