उदयपुर।महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में 19 नवंबर को “ इनोविस्टा 2025” विज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ रहीं, जिन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों और उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कटारे ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध कौशल, नवाचार तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करना है।
प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ.सुनील दुबे तथा डॉ.सुषमा जैन शामिल रहे। दोनों निर्णायकों ने छात्रों के मॉडलों का नवाचार, तकनीकी समझ, प्रस्तुतीकरण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, जैव-संसाधन प्रबंधन एवं समस्या-समाधान कौशल के आधार पर विस्तृत मूल्यांकन किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने वायु-शुद्धिकरण तकनीक, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा समाधान, कचरा प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे विविध विषयों पर रचनात्मक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार घोषणा
जूनियर समूह (Junior Group)
1. प्रथम स्थान: Seedling Modern Public School
2. द्वितीय स्थान: Maharana Mewar Vidya Mandir
3 . तृतीय स्थान: St. Anthony’s School
सीनियर समूह (Senior Group)
1. प्रथम स्थान: Step By Step School
2. द्वितीय स्थान: Seedling Modern Public School
3. तृतीय स्थान: St. Anthony’s School
विशेष पुरस्कार (Special Awards)
Most Original Idea Model (जूनियर समूह): St. Paul’s School
Most Original Idea Model (सीनियर समूह): DPS Udaipur
Eco-Friendly Innovation Model (जूनियर समूह): Step-by-Step School
Eco-Friendly Innovation Model (सीनियर समूह): महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर
Best School Award: Step By Step School
कुल 11 ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।
छात्रों के उत्कृष्ट प्रयासों ने विज्ञान, नवाचार और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बना दिया।