उदयपुर,फूलमाली समाज दूदपुरा शाखा की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव टेकरी-मादड़ी लिंक रोड़ स्थित घटियावली माताजी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुए। मतदान में 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव समिति छगन गढ़वान ने बताया कि उक्त मतदान के परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर गोपाल गढ़वाल, उपाध्यक्ष पद पर कुंदन माली, महासचिव पद पर एडवोकेट भंवर गढ़वाल, सह सचिव पद पर घनश्याम वातरिया, कोषाध्यक्ष पद पर दुष्यंत गढ़वाल, भंडार मंत्री पद पर लोकेश वातरिया तथा संगठन मंत्री पद पर माणक गढ़वाल निर्वाचित घोषित किए गए। उल्लेखनीय है कि द्वितीय उपाध्यक्ष (बेदला) के पद पर जमना लाल तंवर तथा सांस्कृतिक मंत्री पद पर महेश गढ़वाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। परिणाम की घोषणे के बाद नवनविर्वाचित कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलवाई गई। उक्त अवसर पर समाज के नारी वंदन समूह तथा फूलमाली युवा ब्रिगेड के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त चुनाव सात वर्ष बाद सम्पन्न हुए। इस चुनाव को लेकर समाज में लम्बे समय से काफी हलचल तथा उत्साह का महौल देखा गया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गणेश वातरिया के संकल्पों तथा कार्ययोजनाओं को समय पर पूरा करने के प्रति निष्टा व्यक्त की।