वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, उमरड़ा और प्रार्थना मानव सेवा संस्थान के बीच एमओयू

( 871 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 25 10:11

वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, उमरड़ा और प्रार्थना मानव सेवा संस्थान के बीच एमओयू

उदयपुर। वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, उमरड़ा और प्रार्थना मानव सेवा संस्थान के बीच आपसी सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. अनन्त प्रकाश गुप्ता एवं समन्वयक भरत दधीच तथा प्रार्थना मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष हेमंत चोपड़ा एवं सचिव विनय जैन मौजूद रहे। हस्ताक्षरित एमओयू  के तहत दोनों संस्थान पैरामेडिकल छात्रों के लिए प्रशिक्षण, कौशल विकास, इंटर्नशिप, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभिन्न सामाजिक-चिकित्सीय गतिविधियों में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। यह साझेदारी छात्रों को बेहतर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रो. डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह एमओयू छात्रों के करियर को नई दिशा देने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी नई संभावनाएँ खोलेगा। अध्यक्ष हेमंत चोपड़ा ने बताया कि संस्थान द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य व जनकल्याण कार्यक्रमों में पैरामेडिकल छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। दोनों संस्थानों के अनुसार यह सहयोग भविष्य में कई संयुक्त परियोजनाओं और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों का मार्ग प्रशस्त करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.