स्टार हेल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कम्पनी ने किया 1 करोड की बीमा राशि का क्लेम निपटारा

( 1003 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 25 15:11

स्टार हेल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कम्पनी ने किया 1 करोड की बीमा राशि का क्लेम निपटारा

उदयपुर। स्टार हेल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कम्पनी की ओर से कांतिलाल जैन की पत्नी को 1 करोड़ रूपयंे का बीमे की क्लेम राशि का आज चैक प्रदान किया गया।
स्टार हेल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कम्पनी के जोनल हेड अंकित अग्रवाल ने बताया कि जीवन अनमोल है, इसकी तुलना किसी भी धन सम्पदा व करोडों रूपयों की धनराशि से कभी नहीं की जा सकती है परन्तु सम्मानजनक जीवन जीने के लिए पर्याप्त राशि का अपना महत्व है, यही कार्य स्टार हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी की उदयपुर शाखा के अभिकर्ता हेमंत जैन द्वारा कांतिलाल जैन का 1 करोड रूपये का बीमा किया गया था। पॉलिसी में क्लेम आने पर कंपनी द्वारा बीमाधारक को 1 करोड़ की क्लेम राशि का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के सहायक टेरिटरी हेड विकास तलेसरा मुख्य विक्रय प्रबंधक रिजवान अहमद एवं वरिष्ठ प्रशिक्षण प्रबंधक संजय शर्मा उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.