नीति गोपेन्द्र भट्ट
उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहरवें अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण ने दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश का अग्रणी नगर बनाने के लिए डूंगरपुर के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता के अथक प्रयासों की प्रशंसा की है ।
आचार्य महाश्रमण ने गुजरात से राजस्थान प्रवेश के बाद मेवाड़ के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल ऋषभदेव में शुभ आगमन पर डूंगरपुर के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता को अपना आशीर्वाद दिया और उनसे स्वच्छ भारत अभियान के बारे में चर्चा की ।
*डूंगरपुर नगर ने स्थापित किए स्वच्छता के कीर्तिमान*
डूंगरपुर नगर ने पिछले वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करते हुए पूरे राजस्थान में एक मिसाल कायम की है। जनभागीदारी, नवाचार, प्रतिबद्ध प्रशासन और लगातार निगरानी इन चार स्तंभों पर आधारित इस मॉडल ने डूंगरपुर को स्वच्छता की दिशा में नई पहचान दिलाई है।
नगर परिषद द्वारा प्रारम्भ किए गए कई अभिनव प्रयासों ने न केवल शहर को स्वच्छ बनाया बल्कि नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ठोस कचरा प्रबंधन से लेकर घर-घर कचरा संग्रहण और वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण तक, हर स्तर पर योजनाबद्ध कार्रवाई की गई। स्कूलों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी समूहों को जोड़कर “जनसहभागिता” को केंद्र में रखा गया, जिसने इस अभियान को आंदोलन का रूप दिया।
नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और आवासीय इलाकों में नियमित सफाई, समयबद्ध कचरा उठान और नो-लिटर ज़ोन जैसी पहलें बेहद प्रभावी साबित हुईं। प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान के तहत जागरूकता रैलियों और वार्ड-वार्ड निरीक्षणों ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाया। घरों में गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण को बढ़ावा देकर कचरा प्रबंधन को अधिक वैज्ञानिक स्वरूप दिया गया।
इसके साथ ही, सार्वजनिक स्थानों—बस स्टैंड, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। आधुनिक उपकरणों, डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों और मैकेनिकल रोड स्वीपर्स के उपयोग ने सफाई तंत्र को और मजबूत किया।
नगर की पुरानी बावड़ियों का जीर्णोद्धार, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण दूर करने के कार्यों तथा वर्षा जल से वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य तथा सूखे हैंडपम्पो के पूर्णभरण, बर्ड सेंचुरी बनाने , नगर के बगीचों के पुनरुद्धार जैसे अनेक कार्यों से डूंगरपुर नगर की सुंदरता ने पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है ।
परिणामस्वरूप, डूंगरपुर नगर ने स्वच्छता रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की और कई श्रेणियों में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले सम्मान नगर परिषद के समर्पित प्रयासों और नागरिकों के सहयोग का प्रमाण हैं।
आज डूंगरपुर नगर न केवल अपने क्षेत्र में, बल्कि पूरे राज्य में स्वच्छता के मानकों को नई दिशा देने वाला अग्रणी शहर बन चुका है। यह सफर बताता है कि जब प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करें, तो किसी भी शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जा सकता है।
के के गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में हासिल किए गए इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए डूंगरपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले है।