उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से समाज के होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़़ाने हेतु समय-समय पर काउन्सिलिंग दी जाती रही है। इसी के तहत शहर के होनहार छात्र सुहान गौरी की काउन्सिलिंग की जिस कारण उसे गीतांजली मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस मंें प्रवेश मिला।
उदयपुर के अध्य्क्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से सुहान गौरी को सिर्फ काउन्सिलिंग दी गई न कि उसकी आर्थिक सहायता की। उन्होंने बताया कि अपनी जिंदगी में सभी को शिक्षित करने के लिए अपने परिवार और समाज को उच्च शिक्षा के लिए मोटिवेशन देते आ रहे है। इसी के तहत सुहान को भी उच्च शिक्षा के लिये मोटिवेट किया गया। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी 14 साल से तकरीबन अभी तक 650 कैरियर काउंसलिंग दे चुकी है कोई आर्थिक सहायता नही सिर्फ समाज को शिक्षित और रोजगार के लिए प्रेरित करना है। डॉ अगवानी ने बताया की माह फरवरी 2026 को एक कैरियर काउंसलिंग का सेमिनार आयोजित किया जाएगा।