रोटरी क्लब उदयपुर ने शहर को दिया चैथा मोक्षरथ,लोकार्पण हुआ

( 1178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 25 07:11

डाॅ. मोहन सेठ एवं सज्जन सेठ के सहयोग से

रोटरी क्लब उदयपुर ने शहर को दिया चैथा मोक्षरथ,लोकार्पण हुआ

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने गेहरीलाल-मनोरमा देवी सेठ चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डाॅ.मोहन सेठ एवं सज्जन सेठ के सहयोग से आज रोटरी बजाज भवन में मोक्षरथ का डाॅ.मोहन सेठ, सज्जन सेठ क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता,सचिव विनीत दमानी,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,रोटरी मोक्षरथ समिति चेयरमैन डाॅ. अनिल कोठारी द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही शहर को क्लब की ओर से दी जाने वाली सेवा के तहत यह चैथा मोक्षरथ शामिल हो गया। इसके अलावा क्लब की ओर से मोर्चरी बाॅक्स भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि यह क्लब के लिये गर्व का क्षण था जब क्लब के ही सदस्य सज्जन सेठ एवं सेठ परिवार जैसे दानदाता के सहयोग से जीवन के अंतिम पड़ाव में इंसान को सम्मानपूर्वक विदाई हेतु मोक्षरथ क्लब को यह मोक्षरथ उपलब्ध करवाया गया। शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पिछले काफी समय से क्लब को एक मोक्षरथ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्लब के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने सज्जन सेठ के समक्ष प्रस्ताव रखा और सेठ परिवार ने मात्र 12 घ्ंाटे के भीतर इस प्रस्ताव को अपनी सहमति प्रदान कर दी।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब पिछले 19 वर्षो से शहर में मोक्षरथ की सेवायें देता आ रहा है। जब जब भी शहर को इस प्रकार की सेवाओं की आवश्यकता होती है तो क्लब जनसेवा के लिये हर समय निःशुल्क सेवायें देने हेतु तत्पर रहता है। एक समय हम सेवा कार्यो के लिये रोटरी से दान लेते थे,आज हम देने वाले बन गये है।  
रोटरी मोक्षरथ समिति चेयरमैन डाॅ. अनिल कोठारी ने कहा कि वर्ष 2006-07 में रोटरी ने शहर को पहला मोक्षरथ दिया था। उसके 3 वर्ष बाद मोर्चरी बाॅक्स,2013-14 में एक और मोक्षरथ,2021-22 में तीसरा मोक्षरथ शहर को दिया गया। अविध पार होने पर पहला मोक्षरथ स्क्रेप कर दिया गया।
समाजसेवी सज्जन सेठ ने कहा कि रोटरी सदस्यों की प्रेरणा से आज यह कार्य संभव हो पाया है। उम्मेदसिंह चैहान ने डाॅ. मोहन सेठ का परिचय दिया। डाॅ. मोहन सेठ ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से शहर की बेहतर सेवा हो पायेगी। पदम दुगड़ ने क्लब की ओर से डाॅ. मोहन सेठ व सज्जन सेठ को दिये गये अभिनन्दन पत्र का वाचन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव विनीत दमानी ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.