उदयपुर को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगातःसपना हुआ पूरा

( 1742 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 25 17:11

उदयपुर को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगातःदी क्लिक सिटी जनवरी 2026 में होगी तैयार, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करेंगे ग्रैंड ओपनिंग, 40 से अधिक शूटिंग सेट होंगे मुख्य आकर्षण’ उदयपुर में फिल्म सिटी का सपना हुआ पूरा

उदयपुर को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगातःसपना हुआ पूरा

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर अब कला और मनोरंजन की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। बड़गाँव तहसील के डांगीयों की हुंदर गाँव में उदयपुर की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी एंड लग्जरी स्टे-दी क्लिक सिटी का निर्माण अंतिम चरण में पहुँच चुका है।
यह भव्य फिल्म सिटी जनवरी के आखिरी सप्ताह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध सितारों की उपस्थिति में भव्य रूप से उद्घाटित की जाएगी।  
थीम आधारित 40 सेट्स होंगे तैयार-दी क्लिक सिटी के सुमित लेखारी ने बताया कि फिल्म सिटी में 40 से अधिक थीम-आधारित शूटिंग सेट तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें राजस्थानी थीम, लंदन स्ट्रीट, रोमन डिजाइन, मोरक्को, ईरान, ग्रीस, टेक्सास, क्लॉक टावर, विंटेज कार शूट पॉइंट और ट्रेन टनल जैसी आकर्षक लोकेशन शामिल हैं।




उन्होंने बताया कि प्राकृतिक पहाड़ी सौंदर्य के बीच इन आर्टिफिशियल सेट्स का अनोखा संयोजन उदयपुर को म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म, प्री-वेडिंग शूट और अन्य कई शूटिंग प्रोजेक्ट्स के लिए आदर्श गंतव्य बनाएगा।  
राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी सहित चार पार्टनर का प्रयास-उदयपुर की दी क्लिक फिल्म सिटी में सुमित लेखारी के अलावा ज्योति दुर्गावत, राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी और प्रीना ड्रबला शामिल हैं। मुकेश माधवानी पिछले कई वर्षों से उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए प्रयासरत रहे हैं।
एक स्थान पर उपलब्ध होगी शूटिंग से जुड़ी हर सुविधा-राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर में शूटिंग के दौरान कलाकारों और टीमों को कई सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता था। उपकरण, लोकेशन, मेकअप रूम, लाइटिंग, कैमरा टीम और स्टे की उपलब्धता सीमित होने के कारण प्रोडक्शन प्रक्रिया कई बार बाधित होती थी। इसलिये इस फिल्म सिटी को एक ऐसे कॉम्प्लेक्स के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहाँ शूटिंग से जुड़ी हर सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।  




आधुनिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही फिल्म सिटी-ज्योति दुर्गावत ने बताया कि फिल्मसिटी आधुनिक जरूरतों के अनुरूप विकसित की जा रही है। इसमें 40 से अधिक थीम-बेस्ड शूटिंग सेट, मेकअप रूम, चेंज रूम, फोटोग्राफर रेस्ट रूम, इनडोर और आउटडोर शूट स्पेस, पूरी कैमरा और लाइटिंग टीम की सुविधा तथा कस्टम सेट डिजाइन की व्यवस्था मौजूद होगी। इससे शूटिंग टीमों को समय और लागत दोनों ही दृष्टियों से बड़ा लाभ मिलेगा।  
फिल्म की शूटिंग के साथ इवेंट और पर्यटन को भी मिलेगा लाभ-प्रीना ड्रबला ने बताया कि यह स्थान केवल शूटिंग के लिए ही नहीं, बल्कि लग्जरी स्टे और इवेंट्स के लिए भी एक उत्कृष्ट गंतव्य होगा। यहंा 11 थीम आधारित लग्जरी रूम, 3000 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल, 13,000 वर्ग फुट का गार्डन एरिया, व्हाइट ग्लास हाउस थीम वाला रूफटॉप रेस्टोरेंट, 1600 वर्ग फुट का बैंक्विट हॉल, लंदन स्ट्रीट जैसी ओपन पार्टी स्पेस, पॉन्ड, पार्किंग, एलेवेटर, किचन, पेंट्री, स्टाफ रूम और ड्राइवर रूम जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिटी विवाह, रिसेप्शन, कॉर्पोरेट इवेंट्स, पार्टी, फोटोशूट और प्री-वेडिंग शूट जैसे कार्यक्रमों के लिए भी एक आकर्षक और अनूठा डेस्टिनेशन बनेगी।  
पर्यटन एवं स्थानीय रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा-सुमित ने बताया कि परियोजना का एक उद्देश्य स्थानीय कलाकारों और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शूटिंग से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे सेट डिजाइन, लाइटिंग, टेक्निकल टीम, मेकअप व अन्य सेवाओं में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही छोटा मदार और आसपास के क्षेत्रों में नए शूटिंग पॉइंट विकसित होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
जनवरी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करेंगे उद्घाटन-राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है और जनवरी के अंत में इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में देश के कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और फिल्म जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियाँ शामिल होना प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का उद्देश्य उदयपुर को फिल्म और क्रिएटिव दुनिया में नई पहचान दिलाना है, जहाँ एक ही परिसर में प्राकृतिक लोकेशन और थीम-आधारित सेट्स की दुर्लभ संगति देखने को मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.