बंजर ज़मीन से हरी भरी आशा की ओर – कला मेहता की प्रेरणादायक सेवा पहल

( 424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 25 07:11

बंजर ज़मीन से हरी भरी आशा की ओर – कला मेहता की प्रेरणादायक सेवा पहल

उदयपुर इनर व्हील क्लब उदयपुर की सक्रिय सदस्य कला मेहता ने अपना घर आश्रम की बंजर पड़ी भूमि को हरा-भरा और उपयोगी बनाने का सराहनीय संकल्प लेते हुए मानवता व सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस पहल के अंतर्गत उन्होंने अपने प्रयासों से सबसे पहले JCB से पूरी भूमि को समतल करवाकर प्रचुर मात्रा में खाद इत्यादि डाला गया ताकि वह खेती योग्य बन सके। इसके उपरांत आश्रम के  सहयोग से विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीजारोपण किये गये।


क्लब की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी तथा सदस्यों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कला मेहता का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रेरक स्तंभ है, जो यह संदेश देता है कि छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि इन सेवा कार्यों का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना भर नहीं बल्कि आश्रम में रहने वाले प्रभुजनों को स्वावलंबन ताज़ा सब्जियाँ उपलब्ध कराने और प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करना है। यह पहल आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय संवेदनाओं की अनूठी मिसाल है।

 कला मेहता की ओर से आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी ऐसी पहलें समाज में जागरूकता, संवेदना और सेवा भाव को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट चन्द्रकला कोठारी, सेक्रेटरी एडवोकेट बबिता जैन डॉ. सीमा चम्पावत माया कुंभट्ट, बेला जैन मनीष दलाल ईशान, हीना और दर्शी उपस्थित रहे तथा इस पुनीत कार्य में अपनी उपस्थिति से सेवा भावना को सार्थक बनाया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.