उत्सव हम सभी के जीवन में आनंद का संचार करते हैं । इसी श्रृंखला में हिंद जिंक स्कूल का वार्षिकोत्सव जिंक स्कूल के प्रांगण में अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । हारमाॅनी आॅफ हार्टस 2025 का आगाज़ हिंदुस्तान ज़िंक स्मेल्टर चीफ इंजीनियरिंग आॅफीसर अनरित मुखर्जी , संस्था सचिव अमित सुराणा एवं यूनियन सदस्य जी. एन. एस चैहान द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । स्वागत नृत्य के पश्चात् नर्सरी से लेकर कक्षा पाँचवी तक के सभी बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/524968A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
अन्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिंदी नृत्य नाटिका शिव विवाह , आॅपरेशन सिंदूर , राजस्थानी नृत्य , मयूर एवं उडिसी नृत्य , आर्केष्ट्ा , एक पेड. माँ के नाम एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों ने तो दर्शकों की अनेक तालियाँ बटोरी । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु नायर ने बोर्ड परीक्षा परिणामों का उल्लेख करते हुए विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का वर्णन किया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ज़िंक स्मेल्टर चीफ इंजीनियंिरग आॅफीसर अनरित मुखर्जी , संस्था सचिव अमित सुराणा द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इसके पश्चात् शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने पर शिक्षकों श्रीमती विवेका शेखावत , प्रभा शेखावत , अमित दीक्षित , प्रशांत बडौलिया एवं धीरज उपाध्याय को भी प्रशस्ती पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया । साथ ही जसप्रीत कौर अरोरा को उसके सराहनीय कार्योे के लिए विशेष उपहार एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्कूल के अध्यापन एवं प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य नरेश नूनिया ने दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति पवन बाहेती, के. महेश कानन , जी.मलेशम , कामख्या सिंह , मनीषा भाटी, ममता शर्मा एवं संयोजक जसप्रीत अरोरा का विशेष योगदान व विद्यालय की प्रत्येक इकाई का अभूतपूर्व योगदान रहा ।