उदयपुर : उपभोक्ता सुरक्षा संगठन एवं राजस्थान सेवानिवृत कृषि अधिकारी सोसाइटी, उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में 22 नवम्बर 2025 को विज्ञान समिति में निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. अल्पना बोहरा, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने घुटनों के एक्यूप्रेशर बिंदुओं, उनके लाभों और उपचार विधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
श्रीमती उजवला संचेती एवं श्रीमती कमला दीक्षित ने शाल, माला एवं उपरना पहनाकर डॉ. बोहरा का सम्मान किया। उन्होंने न केवल विशिष्ट बिंदुओं का प्रदर्शन किया बल्कि प्रतिभागियों को लाइव अभ्यास भी करवाया। डॉ. बोहरा ने बिना दवा के रोगों से बचाव और उपचार के प्राकृतिक तरीकों पर जोर देते हुए नियमित 5–10 मिनट अभ्यास की सलाह दी।
शिविर में सोसाइटी के लगभग 70 वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिन्होंने घुटने संबंधी समस्याओं पर उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया। लाइव डेमो, सामूहिक अभ्यास और हाथ-पैर के बिंदुओं के परिचय ने प्रक्रिया को और सरल बनाया। प्रतिभागियों ने एक्यूप्रेशर को प्रभावी, सुरक्षित और व्यावहारिक तकनीक बताया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी का सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नियमित अभ्यास एवं समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री बृज मोहन ने ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
शिविर जनसाधारण तक प्राकृतिक चिकित्सा के संदेश को पहुँचाने में अत्यंत सफल रहा।