SGFI चयन में सेंट एंथोनीज़ स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

( 2847 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 25 03:11

तीसरी बार कमाल! SGFI में फिर चमके अनिरुद्ध और सिर्जन,

SGFI चयन में सेंट एंथोनीज़ स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

 

सेंट एंथोनीज़ स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष खेल क्षेत्र में अद्भुत सफलता हासिल करते हुए विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में गौरवान्वित किया है। स्कूल के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है जिनमें दो खिलाड़ी शतरंज में तथा एक खिलाड़ी तैराकी में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय के मेधावी विद्यार्थी अनिरुद्ध साहू और दिशा मोड ने इंटर स्कूल एवं ज़ोनल स्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए SGFI चयन में अपनी जगह पक्की की। दोनों विद्यार्थियों ने शांत, संतुलित और रणनीतिक खेल शैली का परिचय दिया, जिसके आधार पर उनका चयन शतरंज राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जो कि त्रिपुरा में आयोजित होने जा रही है, के लिए किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत, अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण को साबित किया है। सेंट एंथोनीज़ स्कूल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर दिखा दिया कि प्रतिभा और मेहनत जब मिलती है, तो रिकॉर्ड खुद-ब-खुद बनते जाते हैं! इस वर्ष SGFI चयन में स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें अनिरुद्ध साहू और सिर्जन सिंह देओल लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय चयन में अपनी जगह बनाकर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं, जबकि दिशा मोड ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के शतरंज प्रशिक्षकों ने बताया कि अनिरुद्ध और दिशा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी क्षमता दिखाई और SGFI चयन में अपना दबदबा बनाया। तैराकी में शानदार क्वालिफिकेशन सेंट एंथोनीज़ स्कूल के एक और प्रतिभावान खिलाड़ी सिर्जन सिंह देओल ने तैराकी में असाधारण प्रदर्शन करते हुए SGFI राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई है, जो कि दिल्ली में आयोजित की जाएगी। सिर्जन ने विभिन्न स्टाइलों विशेषकर फ़्रीस्टाइल और बैकस्ट्रोक में समय और तकनीक पर शानदार पकड़ के कारण चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।


सिर्जन की मेहनत, तीव्र अभ्यास और खेल भावना को देखकर खेल विभाग ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए योग्य घोषित किया। विद्यालय के खेल विभाग ने बताया कि सिर्जन ने लगातार कई जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतते हुए अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्राचार्य का संदेश विद्यालय के प्राचार्य श्री विलियम डिसूज़ा ने तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा: सेंट एंथोनीज़ स्कूल सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। हमारे विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं, जो उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। विद्यालय परिवार को इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएँ विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी समुदाय सभी खिलाड़ियों अनिरुद्ध साहू, दिशा मोड, और सिर्जन सिंह देओल को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.