गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संगम त्यागी ने उन्नत ऑर्थोपेडिक फेलोशिप का एक उत्कृष्ट श्रृंखला प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह प्रशिक्षण उन्होंने देश के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन, पूर्व प्रोफेसर PGIMER चंडीगढ़ और वर्तमान में मैक्स हॉस्पिटल मोहाली के प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश सेन के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। डॉ. त्यागी ने जटिल प्राइमरी एवं रिवीजन जॉइंट रिप्लेसमेंट, पेल्वी-एसीटाबुलर ट्रॉमा एवं रिकंस्ट्रक्शन तथा रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट जैसे अत्याधुनिक विषयों में विशेष प्रशिक्षण हासिल किया है।
इन उन्नत विशेषज्ञताओं के जुड़ने से गीतांजली हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग की सेवाओं का दायरा और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। विशेष रूप से रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट जैसी अत्याधुनिक और सटीक तकनीक अब उदयपुर के गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध है, जिससे रोगियों को महानगरों एवं विश्वस्तरीय संस्थानों के स्तर की सुविधा स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो रही है।