उदयपुर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लांच किए गए पोर्टल उम्मीद पर वक्फ बोर्ड संपत्तियों के डाटा अपलोड को लेकर प्रशिक्षण 25 से 28 नवम्बर तक मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन तालीमुल इस्लाम परिसर में आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार वक्फ बोर्ड में पंजीकृत वक्फ संपत्तियों का डाटा उम्मीद सेंट्रल पोर्टल पर 5 दिसम्बर 2025 तक अपलोड किया जाना है। इसके लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया है। प्रशिक्षण में जिले की सभी वक्फ संपत्तियों से जुड़े सदर-सचिव, मुतवल्ली, प्रबंधक की उपस्थिति अनिवार्य है। शिविर में सभी वक्फ संपत्तियों की मय दस्तावेज पोर्टल पर अपलोडिंग सुनिश्चित की जानी है।