फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो का आयोजन 24 दिसम्बर से

( 757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 25 11:11

जिला कलेक्टर ने ली बैठक, बेहतरीन आयोजन हेतु दिए निर्देश

फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो का आयोजन 24 दिसम्बर से

उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर की पाल पर हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाले फ्लावर शो (पुष्प प्रदर्शनी) के आयोजन की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट निवास पर बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि लेक सिटी की साख के अनुरूप यहां आने वाले पर्यटकों और आमजन को बेहतर से बेहतर अनुभव मिले इसके लिए फ्लावर शो में उचित व्यवस्थाएं तथा विविधताओं से भरे फ्लावर्स तथा उनकी समुचित संख्या सुनिश्चित की जाए। इस हेतु सीएसआर के तहत भी सहयोग लिया जा सकता है तथा आवश्यकता अनुसार शहर के प्रतिष्ठित होटल्स समूह को भी पुष्प प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु साथ जोड़ा जा सकता है।

कलेक्टर मेहता ने कहा कि आगामी शीतकालीन अवकाश तथा पर्यटकों के सीजन को देखते हुए यह आयोजन 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित होना चाहिए, इसमें अधिक से अधिक जीवन काल वाले पौधे शामिल किए जाएं तथा उनकी सुरक्षा के भी समुचित प्रबंध किए जाएं। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न अधिकारी तथा विविध संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जानी विभागीय प्रगति की स्थिति
जिला कलेक्टर ने सोमवार को निवास पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए पेयजल, चिकित्सा एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से विभागीय प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य से जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किया जा रहे उपायों की जानकारी साथ ही विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति भी जानी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली विभाग तथा पेयजल विभाग की भी प्रगति जानते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के आर मीणा, पीएच ईडी के अधिशासी अभियंता ललित कुमार नागोरी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.