श्रम विभाग की योजनाएं फर्जी कॉल आने पर पुलिस को सूचना देवें

( 266 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 25 11:11

श्रीगंगानगर। श्रम विभाग में चल रही योजनाआेंं के नाम पर श्रीगंगानगर जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा मोबाईल पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर श्रम विभाग सतर्क हुआ हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि असामाजिक तत्व लोगों से विभागीय अधिकारी/श्रम विभाग का कार्मिक बनकर मोबाइल नं. 9983844318 से बात कर रहे हैं। फोन पे, पेटीएम जैसे डिटिजल एप पर अवैध भुगतान की अनुचित मांग की जा रही है। ऐसे असामाजिक तत्वों व ऑनलाईन ठगों से सतर्क रहने को कहा है।
उप श्रम आयुक्त श्री शिवचरण मीणा ने बताया कि कार्यालय उप श्रम आयुक्त श्रीगंगानगर अथवा बीओसीडब्ल्यू/एलडीएमएस आदि का नाम लेकर आने वाले कॉल के झांसे में न आए। विभाग द्वारा योजनाओं का वरियता क्रम से निस्तारण किया जाता हैं। सरकारी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की राशि का लेन-देन न करें। इस प्रकार आने वाली कॉल की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस थाने में देवे। श्री शिवचरण मीणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विभाग को इस संबंध में शिकायत मिल रही है, जबकि विभाग की तरफ से इस तरह के कॉल नहीं किए जा रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.