कोटा विकास प्राधिकरण की आम सूचना के खिलाफ रंगपुर रोड व्यापार संगठन की बड़ी बैठक

( 452 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 25 11:11

स्पीकर ओम बिरला के आश्वासन के बाद आंदोलन टला,नहीं टूटेगी किसी की  दुकान और मकान 

के डी अब्बासी 

कोटा।कोटा विकास प्राधिकरण की आम सूचना के खिलाफ रंगपुर रोड व्यापार संगठन की बड़ी बैठक  कोटा में भीमगंजमंडी क्षेत्र में  रंगपुर रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कोटा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन और कोटा व्यापार संघ के अध्यक्ष क्रांति जैन के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को यह विश्वास दिलाया कि किसी की भी दुकान और मकान को नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आश्वासन कही।इससे पूर्व  रंगपुर रोड व्यापार संघ का प्रतिनिधि मंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला था तब भी उन्होंने विश्वास दिलाया था कि किसी को भी कागज जमा करने की जरूरत नहीं है। इस बैठक में लगभग 300 दुकानदारों और इस बैठक में  भाग लेने वालों में भाजपा कोटा के शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, भीमगंजमंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला, भाजपा मंडल प्रतिनिधि सत्यप्रकाश शर्मा. भाजपा के पूर्व जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, रंगपुर रोड व्यापार संघ के वरिष्ट प्रतिनिधि अनिल ठाकुर, श्रीराम मंदिर कोटा जंक्शन के सभापति एवं भाजपा के वरिष्ट नेता महेश वर्मा मंचासीन थे | वरिष्ट व्यापारी अनिल जैन, मनीष शर्मा, जीतेन्द्र खजांची, विवेक शुक्ला, सतीश विजयवेर्गीय थे।

उल्लेखनीय है कि 

कोटा विकास प्राधिकरण की आम सूचना से स्टेशन क्षेत्र के बाजार में हड़कंप, अगर ऐसा हुआ तो हजारों की संख्या में दुकानदार और कर्मचारी होंगे  बेरोजगार होंगे शहर के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण और बाहर के क्षेत्र को चौड़ा करने की चर्चा के बीच आज एक समाचार पत्र में छपी सूचना जिसमें कोटा विकास प्राधिकरण ने स्टेशन क्षेत्र के कई संस्थानों से उनके संस्थान के दस्तावेजों को कोटा विकास प्राधिकरण में जमा कराने की बात कही गई है। तीस अक्टूबर 2025 तक जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है।  इस के बाद किसी की भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस सूचना से क्षेत्र के लगभग दोसो संस्थान और आवासों के सामने रोजगार और निवास करने का संकट खड़ा हो गया है। कोटा विकास प्राधिकरण चाहे तो इस को बदलकर स्टेशन क्षेत्र के हाट रोड से रेलवे स्टेशन तक ले जा सकती है जिससे जिससे किसी को भी नुकसान नहीं होगा। कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल ने भी माला रोड से सीधे रेलवे स्टेशन मिलाने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार बदल गई। भाजपा सरकार ने भी माला रोड वाली सड़क का सर्वे कराया था लेकिन बाद में अचानक बदल दिया गया। सभी संस्थान वाले और निवास करने वाले नागरिक और दुकानदार रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपना दर्द बयां करेंगे। सूचना इस प्रकार बताई गई है।सर्वे साधारण को जर्ये आम सूचना सूचित किया जाता है कि भूरे शाह दरगाह से शितला माता मंदिर रेलवे स्टेशन रोड़, भूरे शाह दरगाह से भीमगंज मण्डी थाना चौकी तक की रोड के आस-पास के समस्त रहवासों / दुकानों का निम्नांकित सूची अनुसार सर्वे किया जा चुका है। उक्त सूची में उल्लेखित हितबद्ध व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि आपके रहवास के स्वामित्व सम्बंधित दस्तावेज लेकर  30 नवंबर 2025 तक कोटा विकास प्राधिकरण के पुराने भवन कमरा नं0 129 प्रथम तल में सम्पर्क करें। इस बावत् पूर्व में भी आपको सूचित किया जा चुका है। नियत तिथि तक उपस्थित नही होने की स्थिति में कोई आपत्ति मान्य नही होगी।रंगपुर फ्लाई ओवर से भीम मन्डी धाना साईड (दोनो और) सर्वे सूची लगभग 100 भूरेशाह बाबा के सामने रेलवे बाउन्डी नाले के पास की सर्वे सुची में भी लगभग 96 दुकानदारों और निवास करने वालों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.