नारी शक्ति सम्मान  से सम्मानित डॉ अल्पना बोहरा का आर्या समाज  में स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल

( 1063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 25 14:11

नारी शक्ति सम्मान  से सम्मानित डॉ अल्पना बोहरा का आर्या समाज  में स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन एवं आर्या समाज  के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय एक्यूप्रेशर जागरूकता शिविर ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य  23 नवम्बर 2025 सुबह 8.30. से 1 बजे तक किया। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रकला आर्या ने डॉ. बोहरा का ऊपरना  पहनाकर स्वागत किया। नारी शक्ति से सम्मानित  डॉ. अल्पना बोहरा (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ – उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, जिला उदयपुर एवं पूर्व वरिष्ठ अधिकारी, रोल्टा इंडिया लिमिटेड, मुंबई ने एक्यूप्रेशर के लाभों और उपचार के तरीकों पर व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि माइग्रेन, सिरदर्द, गैस, साइनस, सर्वाइकल, वर्टिगो, वेरिकोज़ वेन्स,  आंखों, नाक, शुगर, बीपी, गुटना व एड़ी दर्द जैसी समस्याओं में एक्यूप्रेशर से राहत पाई जा सकती है। इस शिविर में डॉ. बोहरा ने गुटने के न केवल  विशिष्ट एक्यूप्रेशर पॉइंट्स दिखाकर उपयोगी जानकारी दी बल्कि प्रत्यक्ष अभ्यास भीं कराया। इस शिविर में डॉ. अल्पना बोहरा ने प्रतिभागियों को एक्यूप्रेशर की मूल जानकारी, लाइव डेमो, और एक्यूप्रेशर के माध्यम से बिना दवा के रोगों से बचाव व उपचार के तरीके बताए। इस शिविर में आर्या समाज के 100  वरिष्ठजन महिला-पुरुषो ने  भाग लेकर न सिर्फ विभिन्न रोगों से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्राप्त की, बल्कि रोगों से बचाव व उपचार के तरीके भीं जाने।शिविर की मुख्य विशेषताएं लाइव डेमो के साथ हर व्यक्ति को सामूहिक अभ्यास व मार्गदर्शन दिया। उन्होंने गुटने के बिन्दू पर स्वयं अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों को हाथ-पैर के बिन्दू दिखाऐ  जिससे घर पर अभ्यास आसान हो। डॉ. बोहरा ने कहा यह आप घर बैठे बिना डॉक्टर के पास गए स्वयं खुद की चिकित्सा कर सकते हे।


इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।डॉ. बोहरा ने यह भी बताया कि नियमित एक्यूप्रेशर अभ्यास व योग के माध्यम से व्यक्ति अपनी एकाग्रता, मानसिक संतुलन, ऊर्जा और आत्मविश्वास को सशक्त बना सकता है। शिविर में डॉ. राजश्री गांधी एवं अशोक कडेचा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस पहल को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।  शिविर में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य को लेकर नई जानकारियाँ पाकर इसका अपने जीवन में अभ्यास करने का संकल्प लिया। इस प्रकार, यह जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और एक्यूप्रेशर के माध्यम से स्वास्थ्य सुधार के महत्व को व्यापक स्तर पर समझाया गया आयोजकों ने इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया ताकि समाज के सभी वर्ग स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक बने। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए नियमित अभ्यास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।शिविर में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य को लेकर नई जानकारियाँ पाकर इसका अपने जीवन में अभ्यास करने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.