उदयपुरजैन सोशल ग्रुप 'मेन', उदयपुर की नवम्बर माह की मासिक बैठक एवं कवि सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हास्य योग, नवकार मंत्र जाप, ग्रुप प्रार्थना एवं फेडरेशन सूत्र के साथ की गई।अध्यक्ष के एस नलवाया ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु और कवयित्री दीप्ति शिखा सहित मंचासीन अतिथियों एवं सभी दंपति सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। मासिक सभा में जन्मदिन और शादी की सालगिरह वाले सदस्यों को शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना दी गई।अयोध्या-खजुराहो की 9 दिवसीय सफल तीर्थ यात्रा के संयोजकों– कमल कोठारी, अनिल चपलोत, अशोक नागोरी, प्रवीण मेहता, दिलखुश बाबेल व शांतिलाल मेहता–को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।नलवाया ने अवगत कराया कि ग्रुप ने अप्रैल से नवम्बर तक 11,03,300/- रुपये के 133 सेवा कार्य सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न किए हैं, जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया। आगे, अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि जो सदस्य चातुर्मास-25 के दौरान 8 या उससे अधिक उपवास की तपस्या कर चुके हैं, वे 30 नवम्बर तक अपना नाम, तपस्या का प्रकार, तप दिनों सहित नवीनतम फोटो ग्रुप व्हाट्सएप पर साझा करें। जिन सदस्यों ने शादी के 50 वर्ष, अथवा 70/80 वर्ष की आयु 31 मार्च 2026 तक पूर्ण कर ली है, उनसे भी अनुरोध है कि वे अपनी जानकारी एवं फोटो भेजें। चार्टर दिवस (7 जनवरी 2026) हेतु सभी सदस्यों को मनोरंजन हेतु डांस या अन्य प्रस्तुति की तैयारी करने का निमंत्रण भी दिया गया। समारोह में नवंबर माह के जन्मदिन और वर्षगाँठ वाले सदस्यों का माला, ऊपरना, फूल और उपहार से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि कवि राव अजात शत्रु और कवयित्री दीप्ति शिखा का माला, ऊपरना, पगड़ी व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।कवि सम्मेलन में दोनों कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को खूब हंसाया-गुदगुदाया। संचालन राजेन्द्र खोखावत ने सफलतापूर्वक किया।अंत में, सदस्य जितेन्द्र धाकड़ की माताजी के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपाध्यक्ष कमल कोठारी ने सभी अतिथियों, कवियों व सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भोजन पर आमंत्रित किया तथा बैठक समापन की घोषणा की।