बाल अधिकारो पर सम्मेलन का आयोजन आज जिला कलक्टर ने सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन

( 322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 25 05:11

के लिए अलग-अलग विभागों के जिला अधिकारीयों को सोपें दायित्व

जैसलमेर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के दिशा निदेर्शो की अनुपालना में जिला प्रशासन जैसलमेर द्वारा मंगलवार 25 नवम्बर को प्रातः 9.30 से बजे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाड़मेर रोड स्थित एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में रखा गया है।

जिला कलक्टर जैसलमेर प्रताप सिंह द्वारा इस संबंध में जारी किए गए एक आदेश के अनुसार आयोजित किए जाने वाले बाल अधिकार सम्मेलन के सफलतापूवर्क आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व एवं कार्य सोपें गए है। साथ ही उन्होने इन सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सोपें गए दायित्वो का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के रजिस्ट्रार राजेश सिंह ने बताया कि कार्यशाला के दौरान बाल संरक्षण के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, बाल अधिाकारिता विभाग, समाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, जिले के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी जो पुलिस थानों से भाग लेंगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.