खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स - 2025

( 218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 25 06:11

जूडो के साथ शुरू होगा खेलों का रोमांच मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर स्टेडियम में होगा उद्घाटन समारोह

खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स - 2025

उदयपुर। खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2025 का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ समारोह सोमवार को जयपुर में हुआ। इसके साथ ही प्रदेश में खेलों का रोमांच प्रारंभ हो गया। उदयपुर में खेलो इंडिया का औपचारिक आगाज मंगलवार से होगा।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज इण्डोर हॉल में मंगलवार से जूडो खेल स्पर्धा प्रारंभ होगी। इससे पूर्व सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जूडो की सभी टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं। डॉ पालीवाल ने बताया कि बीच वालीबाल 28 नवम्बर से प्रारम्भ होंगे। इसके लिए सभी तरह की खेल साम्रगी भी उदयपुर पहुच चुकी है जिसका कार्य चल रहा है। ऑफिस डॉम, भोजन शाला, दर्शको के बैठने की व्यवस्था, मैदान में रेती बिछाई का कार्य एवं समतलीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। बिजली व्यवस्था का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार 2 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले कायकिंग एवं कैनोईंग ख्ेल के लिए भी फतहसागर की पाल पर सभी तैयारी चल रही हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.