पहाड़ियों के बीच स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे : राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा मन से अभियान

( 335 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 25 05:11

पहाड़ियों के बीच स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे : राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का सेवा मन से अभियान

उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा मंगलवार को उदयपुर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर अलसीगढ़ क्षेत्र में पहाड़ियों के बीच स्थित सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित किए।

संस्थान की कोषाध्यक्ष रीना जैन ने बताया कि गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र में पोपल्टी पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आड़ और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलतिया फला में पांचवीं तक के छोटे बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित किए गए। समाजसेवी हरीश राजानी और संदीप कुशवाह (रामगिरी) के सहयोग से बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान में पोलो ग्राउंड निवासी समाजसेवी गजेंद्र जैन भी सहयोगी बने है। स्कूल स्टाफ ने संस्थान के प्रयास की सराहना की और कहा कि पहाड़ियों के बीच स्कूल होने से यहां के बच्चों की तरफ आम तौर पर किसी संस्थान या दानदाता का ध्यान ही नहीं जाता,लेकिन राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने बच्चों के लिए स्वेटर और ऊनी टोपी की व्यवस्था की इससे अब तेज सर्दी में भी छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशान नहीं होना पड़ेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.