जैसलमेर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पूनम स्टेडियम में आयोजित डी.एल.एड. विभागीय खेलकूद कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी) एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक के निर्देशन में जिला स्वीप प्रकोष्ठ ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए उपस्थित शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता से अवगत कराया।
इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए प्रकोष्ठ की टीम ने एसआईआर प्रणाली की कार्यप्रणाली एवं उसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थित शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बीएलओज़ द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, नाम जुड़वाने-कटवाने की विधि एवं मतदाता सूची के अद्यतन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर खुली चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए निर्वाचन प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी, सुगम और जनहितकारी बनाने के सुझाव भी प्रस्तुत किए।
चर्चा सत्र में जिला स्वीप प्रकोष्ठ से सहायक आचार्य रोशनी भूतड़ा तथा वरिष्ठ अध्यापक मंगीलाल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही अधिकारियों ने शिक्षकों को आगामी कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन-जागरूकता अभियानों से जुड़ने एवं मतदाता सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में सभी उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों, बीएलओ एवं प्रतिभागियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।