उदयपुर की युवा कहानीकार शकुंतला पालीवाल हैदराबाद में कहानी पाठ हेतु आमंत्रित

( 339 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 25 05:11

उदयपुर की युवा कहानीकार शकुंतला पालीवाल हैदराबाद में कहानी पाठ हेतु आमंत्रित

उदयपुर |  युवा और प्रतिभाशाली साहित्यकार श्रीमती शकुंतला पालीवाल को 27 नवंबर को राष्ट्रपति भवन निलयम, हैदराबाद में आयोजित भारतीय कला महोत्सव में अपनी मातृभाषा राजस्थानी (मायड़ भाषा) मे कहानी पाठ प्रस्तुत करने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह महोत्सव साउथ सेंट्रल ज़ोनल कल्चरल सेंटर, नागपुर और केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है, जिसमें पश्चिम भारत की कला, साहित्य एवं लोकपरंपराओं का रंगीन परिचय दिया जाएगा। प्रो. विमल शर्मा ने अपने आर सी ए की पूर्व छात्रा शकुंतला पालीवाल को बधाई देते हुए बताया कि वे कृषि विभाग में अधिकारी रहते हुए भी साहित्य एवं बाल-साहित्य सृजन में सक्रिय हैं। उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उन्हें अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्मानित किया जा चुका है। वे एशिया के सबसे बड़े साहित्य महोत्सव सहित कई मंचों पर कहानी पाठ, कविता वाचन एवं व्याख्यान कर चुकी हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय साहित्यिक मंच पर राजस्थानी भाषा में कहानी प्रस्तुत करना न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे राजस्थानी साहित्य के लिए गर्व का विषय है।  अपने आशीर्वाद स्वरूप शुभ कामना संदेश मे प्रो विमल शर्मा ने लिखा:

"शिष्य ने साहित्य में ऊँचा नाम कमाया,

मायड़ के शब्दों में लेखन अपनाया।

गुरु विमल आशीष दे लेखन हो समृद्ध,

नाम तुम्हारा जल्द हो विश्व प्रसिद्ध।"


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.