26 नवंबर 2025 को, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने "मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान" के अंतर्गत संविधान दिवस मनाया। इस वर्ष भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस कार्यक्रम ने छात्रों और कर्मचारियों में जागरूकता और सामूहिक गौरव एवं एकता की भावना को बढ़ावा दिया।कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का सामूहिक वाचन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।