देवेंद्र सिंह करीर बीसीआई चार्टर के नए अध्यक्ष नियुक्त, 1 जनवरी से कार्यकाल होगा प्रभावी

( 597 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Nov, 25 11:11

देवेंद्र सिंह करीर बीसीआई चार्टर के नए अध्यक्ष नियुक्त, 1 जनवरी से कार्यकाल होगा प्रभावी

उदयपुर। भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए बिज़नेस नेटवर्किंग समूह बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई ) ने अपने चार्टर ग्रुप में देवेंद्र सिंह करीर को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी से प्रभावी होगा।

बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि “देवेंद्र जी का नेतृत्व बीसीआई को नई दिशा और नई ऊँचाइयाँ देगा। हमें पूरा विश्वास है कि उनका अनुभव और विज़न चार्टर ग्रुप को और अधिक प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र सिंह करीर ने कहा कि वे संगठन को अधिक गतिशील, संवादात्मक और परिणाममुखी बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि “बिज़नेस सर्कल इंडिया एक ऐसा मंच है जो उद्यमियों को जोड़कर सामूहिक प्रगति का मार्ग बनाता है। मैं पूरी निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाऊँगा।”

बीसीआई की टीम ने भी देवेंद्र जी को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में नए आयाम स्थापित होने की अपेक्षा जताई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.