जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज बुधवार को ‘‘सबको बीमा अभियान 2047’’ के लिए आमजन को जागरुक करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि लोगों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए ‘सबको बीमा अभियान 2047’ को लेकर यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि दीपक गुजर द्वारा किये गये पूर्व कार्याे की विस्तृत समीक्षा की एवं भविष्य में जिला रोजगार कार्यालय एवं शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर कैम्प के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा की बीमा स्कीम को प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को पहुचाएं। शिक्षा विभाग अपने अधीनस्थ विघालयों के माध्यम से बीमा प्रतिनिधियों को सहयोग कर स्कूल की प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर ईनामी क्विज प्रतियोगिता एवं पेम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये की आगामी कैम्प आयोजन में सदस्य सचिव बीमा विभाग एवं संबंधित बीमा प्रतिनिधियों को सूचित करे ताकि कैम्प में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सके। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को बीमा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के अवसर पर समिति के सदस्य सचिव राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक अर्जुनराम ने सभी विभागो से बीमा जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रचार -प्रसार करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की ताकि बीमा सबको अभियान 2047 को बेहतर ढंग से सफल बनाया जा सके। यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि प्रतिनिधि दीपक गुजर ने बताया कि कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत बडोडा गांव, मोहनगढ, नाचना एवं रूपसी में जिला प्रशासन के साथ शामिल हो कर बीमा स्कीम का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस दौरान प्रामेरिका लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिनके द्वारा आर्मी एरिया में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिन्हे मिटिंग में सहायक निदेशक अर्जुन राम द्वारा आमजन को बीमा स्कीम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस बैठक में शिक्षा विभाग के लालचंद नहालिया सीडीईओ, सांख्यिकी विभाग के डी.डी. राजेन्द्र मेघवाल, श्रम विभाग के प्रतिनिधि मनीष निरडोलिया श्रम निरीक्षक, जिला परिषद के प्रतिनिधि टाऊराम, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी प्रतिनिधि प्रतिनिधि दिपक गुर्जर एवं रोहित भास्कर, प्रामेरिका लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि दीपक मोयल, नरेन्द्र कुमार सोनी, अति.प्रा.अ. एवं दिनेश सिंह चौहान सहायक प्रोगामर राज्य बीमा विभाग प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।