भाजपा जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षों ने सीएम हाउस में संभाग स्तरीय बैठक में लिया हिस्सा।

( 1039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 25 04:11

भाजपा जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षों ने सीएम हाउस में संभाग स्तरीय बैठक में लिया हिस्सा।

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित उदयपुर संभाग स्तरीय भाजपा जिला पदाधिकारी व सभी मण्डल अध्यक्ष ने दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में सम्मिलित होने सिविल लाइंस पहुंचे।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अपेक्षित पदाधिकारियों में से 44 भाजपा शहर जिला तथा मण्डल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उदयपुर संभाग के सभी जिलों के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में 4 घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें क्षेत्र का फीडबैक लिया,कहा-सरकार के 2 साल पूरे होने के कार्यक्रमों पर फोकस करें। इस बैठक का नेतृत्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन  राठौड ने की। साथ ही राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बैठक का संचालन किया। 

मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि उदयपुर संभाग के भाजपा के सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र की समस्या,विकास पूर्व बजट के विकास कार्यों की समीक्षा, सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पदाधिकारियों व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा 4 नवम्बर से चल रहे  मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति, आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सम्मेलनों एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कई कार्यक्रमों तथा यूनिटी मार्च यात्रा व दिल्ली से निकली गंगा प्रवाह यात्रा आदि पर महत्वपूर्ण बैठक ली। जयपुर सीएम निवास में आयोजित करीब 4 घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई जो दो चरणों में रखी गई जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगातार एक एक  पदाधिकारी की बात को सुना और फीडबैक को लेकर सवाल पूछे और उनके सजाव व समाधान का संतोषजनक जवाब भी दिए।

शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने रन फॉर यूनिटी, विकसित भारत के सम्मेलन के कार्यक्रम को विस्तार से बात की। सरकार और संगठन के बीच तालमेल रखने के साथ योजनाओं पर उदयपुर की स्थिति पर फीडबैक लिया। सरकार के 2 साल पूरे होने पर आगामी 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती तक के कार्यक्रम आयोजित होने है उन्हें सरकार के साथ साथ संगठन को करने के निर्देश दिए।

सरकार और संगठन में समन्वय बढ़ाने के मकसद से उदयपुर संभाग के भाजपा  पदाधिकारियों की  राजस्थान में यह पहली बार प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन फीडबैक लेने की पहल की जिसकी सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने सराहना की। 

मुख्यमंत्री ने एसआईआर पर आ रही दिक्कतों में बीएलओ को आम नागरिक के सहयोग के लिए बीएलए-2 को किसी जायज व्यक्ति का नाम वंचित नहीं रह जाए उसके लिए हमें घर घर जा कर नाम जुड़वाने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर योजनाओं के प्रचार पर फोकस करने को कहा। 

बैठक में उदयपुर के दोनों जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में करीब 125 से पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी के महामंत्री समेत जिले की लगभग पूरी टीम मौजूद थी। बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरूण चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी , चुन्नीलाल गरासिया भी उपस्थित थे 

सीएमआर में आयोजित इस अति महत्वपूर्ण बैठक में जब मुख्यमंत्री शर्मा ने बजट को लेकर उदयपुर शहर के पदाधिकारियों से पूछा तो भाजपा जिला महामंत्री देवीलाल सालवी ने सुझाव देते हुए बताया कि  महाराणा भूपाल चिकित्सालय जो कि संभाग तथा दक्षिणी राजस्थान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है यहां इस हॉस्पिटल में अलग से कैंसर यूनिट शुरू करने की मांग की तथा कैंसर  के सभी डॉक्टरों के पद सृजित कर  आगामी बजट में घोषणा कर प्रारंभ की जाए।  साथ पदाधिकारियों ने कहा कि एमबी हॉस्प्टिल संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, लेकिन कैंसर के पेशेंट बढ़ने बावजूद यहां अब तक कैंसर यूनिट नहीं है जिससे मरीजों को अहमदाबाद, जयपुर या प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। इस दौरान राजस्थान के आयुष्मान कार्ड को गुजरात में नहीं मानने की बात भी सामने आई जिसे वहां लागू कराने के आदेश प्रदान करे। इसी के साथ वर्षाकाल में अतिवष्टि के दौरान सरकार द्वारा घोषित मुआवजे को समय से दिलवाने की मांग हुई।

इसके साथ शहर में टूटी रोड को समय से ठीक करवाने और यूडीए के पेराफेरी क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को पूरा करवाने की बात कही। इस पर सीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश देने की बात कही। साथ ही जन प्रतिनिधियों की मॉनिटरिंग पर जानकारी ली।

बैठक में भाजपा  के उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, आपदा राहत विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेन्द्र शास्त्री, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता पिंकी मांडावत जिला महामंत्री पारस सिंघवी,देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा,जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा,तख्तसिंह शक्तावत, करणसिंह शक्तावत,देवनारायण धाबाई,जिला मंत्री, प्रवक्ता ,मीडिया संयोजक,सोशल मीडिया संयोजक आई टी संयोजक समेत कुल 12 मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। वही देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली समेत जिले के 84 पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

जयपुर में बुधवार को उदयपुर संभाग के सभी 7 जिलों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। इसमें उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के पदाधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में प्रतापगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में बाप विधायक धर्मांतरण पर जोर दे रहे हैं और क्षेत्र के बड़े पुलिस अधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं, जबकि पार्टी पदाधिकारियों की धरियावद में अधिकारी कम सुनते है। पदाधिकारियों ने धर्म परिवर्तन से गंभीर मामलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.