एसआईआरः बेहतर प्रदर्शन के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, वॉलिंटियर्स का हो रहा सम्मान

( 271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 25 05:11

एसआईआरः बेहतर प्रदर्शन के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, वॉलिंटियर्स का हो रहा सम्मान

श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत श्रीगंगानगर जिले में परिगणना कार्य प्रगति पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन की प्रेरणा और मार्गदर्शन से जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण, डिजिटलीकरण कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू निरंतर समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अभिनव पहल के तहत बेहतर कार्य करने वाले बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) को पहचान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया जा रहा है। बुधवार सायं 4 बजे तक 160 बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त बीएलओ को सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो बीएलओ समय पर, गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्परता से सम्मानित किया जाए ताकि बीएलओ सहित समस्त कार्मिकों में मनोबल बना रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पहल का अत्यंत सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। सम्मानित बीएलओ एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर रहे हैं और उनके काम को देखकर अन्य बीएलओ भी अपने कार्यों में अधिक गंभीरताए पारदर्शिता और दक्षता ला रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.