श्री शनि देव मंदिर,( नो गृह मंदिर) चुंगी नाका गोर्वधन विलास उदयपुर स्थित 30 नवंबर रात्रि 9 बाजे से भजन संध्या होगी

( 544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 25 05:11

श्री शनि देव मंदिर,( नो गृह मंदिर) चुंगी नाका गोर्वधन विलास उदयपुर  स्थित 30 नवंबर रात्रि 9 बाजे से भजन संध्या होगी

श्री शनि देव मंदिर,( नो गृह मंदिर) चुंगी नाका गोर्वधन विलास उदयपुर  स्थित 30 नवंबर रात्रि 9 बाजे से भजन संध्या होगी 1 दिसंबर जो प्रातः 7,30 से हवन पूजन 11 बजे  ब्रह्मलीन मंहत श्री नारायण गिरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व अनावरण किया जाएगा  इसमें मुख्य अतिथि 1008 अंतरराष्ट्रीय मंहत  अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज काशी 14 मढ़ी होंगे अतिथि श्री जी हुजूर डॉ लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ साहब होंगे तथा 1 बजे संत विदाई व महा प्रसादी कि जाएगी सारा कार्यक्रम महंत माता पारस गिरी जी के सान्निध्य में सम्पन्न होगा इस दिन मंदिर का स्थापना दिवस भी है इसमें लगभग 251 साधु संत महंत संपूर्ण भारत वर्ष से पधारेंगे  यह महोत्सव में बहुत बड़े बड़े संतो का समागम होगा और धार्मिक संतानतन संस्कृति प्रेमी भक्त एकत्रित होंगे  दिनभर महा प्रसादी चलेगी इस मूर्ति स्थापना दिवस की संपूर्ण जानकारी पुर्व पार्षद व महोत्सव संयोजक मदन सिंह बाबरवाल ने दी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.