श्रीगंगानगर। जिला रसद विभाग श्रीगंगानगर द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में कुल 23 नवसृजित/रिक्त उचित मूल्य दुकान आवंटन करने हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं वापिस कार्यालय में जमा करवाने हेतु 26 नवम्बर 2025 को सायं 6 बजे तक अवधि निर्धारित की गई थी, इसे बढ़ा दिया गया है। जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि अब इस अवधि को बढ़ाकर 5 दिसम्बर 2025 को सायं 6 बजे तक कर दिया गया है।