श्रीगंगानगर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री संजीव मागो के निर्देश पर जिला न्यायालय परिसर पार्क में 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2025 को कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ. भीम राव अम्बेडकर साहब के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाभाव ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संवेधानिक पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री मदन गोपाल आर्य, पारिवारिक न्यायालय सं. 01 व विशिष्ट अतिथि श्री रमेश जोशी, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय सं. 02 की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम का समापन्न राष्ट्रगान का वाचन कर किया गया।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना कार्यक्रम के दौरान सुश्री सेल कुमार सौलंकी, न्यायाधीश एसीडी न्यायालय, श्रीमती सुषमा पारीक, न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी न्यायालय, श्री योगेश जोशी, न्यायाधीश, पोक्सो सं. 01, श्री नारायण प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ ट्रेनी मजिस्ट्रेट एवं न्यायिक कर्मचारीगण सहित बारसंघ अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लीगल डिफेंस काउंसिल श्री अमनदीप चलाना, श्रीगंगानगर ने की। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर के निर्देशन में सम्पन हुआ।