फिरोजपुर फीडर निर्माण के समय सिंचाई व पेयजल व्यवस्था में न आए समस्याः श्री बराड़

( 134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 25 06:11

फिरोजपुर फीडर निर्माण के समय सिंचाई व पेयजल व्यवस्था में न आए समस्याः श्री बराड़

श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की बजट घोषणा अनुसार फिरोजपुर फीडर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। फिरोजपुर फीडर के निर्माण कार्य के दौरान किसानों को सिंचाई पानी की किसी भी प्रकार की समस्या ना आए, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई व पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखना राज्य सरकार और उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विधायक श्री बराड़ ने बताया कि इस विषय को लेकर उनकी माननीय मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि किसानों और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फीडर निर्माण के समय सिंचाई पानी और पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने के लिए ‘ओल्ड बीकानेर कैनाल‘ का वैकल्पिक रूप से उपयोग किया जाए ताकि पानी की सप्लाई सुचारू बनी रहे।
उन्होंने बताया कि ओल्ड बीकानेर कैनाल की सफाई हेतु पंजाब सरकार के अधिकारियों से लगातार बातचीत जारी है। यदि ओल्ड बीकानेर कैनाल का वैकल्पिक उपयोग होता है, तो पानी की सप्लाई नियमित रहेगी और किसी भी क्षेत्र में कमी की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। विधायक श्री बराड़ ने बताया कि वे पूरे मामले को लेकर राजस्थान एवं पंजाब के जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के लगातार संपर्क में है, ताकि किसानो को सिंचाई एंव पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े। (


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.