भूषण फैमिली फाउंडेशन का उद्घाटन: एक नए युग की शुरुआत

( 812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 25 11:11

भूषण फैमिली फाउंडेशन का उद्घाटन: एक नए युग की शुरुआत

खीरी, प्रयागराज- आज खीरी ग्राम ढेरहन में भूषण फैमिली फाउंडेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें फाउंडेशन के संस्थापक संजय भूषण ने अपने हाथों से इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम ढेरहन के प्रधान अनिल कुमार और गांव के निवासी अजय कुशवाहा, चंद्र भूषण, बिभा कुमारी, नीरज गुप्ता, रेशमा सिंह, अनीता सिंह, अयोध्या प्रसाद उपस्थित थे।

समारोह के दौरान, संजय भूषण ने कहा, "मैं अपने गांव के लिए विकास करना चाहता हूं, जो आज से शुरुआत कर चुका हूं। ढेरहन के हर घर में महिलाओं को मुफ्त में सिलाई-कटाई सिखाया जाएगा।"

भूषण फैमिली फाउंडेशन के कार्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा शामिल हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में परिवर्तन लाना है और इसके लिए सभी को साथ आने का आह्वान किया गया है।

समारोह के दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोजन वितरन का  आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 लोगों ने भाग लिया।

संजय भूषण ने आगे कहा, "आने वाले समय में हम भूषण फैमिली फाउंडेशन की तरफ से ग्राम ढेरहन को मुफ्त में एंबुलेंस देने का प्रयास करूँगा ।"

ग्राम ढेरहन के प्रधान अनिल कुमार ने कहा, "भूषण फैमिली फाउंडेशन के संस्थापक संजय भूषण अपने गांव ढेरहन के विकास के लिए अच्छा सोच रहे हैं। मैं उनके कार्य की प्रशंसा करता और  बधाई  देता हूं।"

भूषण फैमिली फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संगठन है जो समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सहायता प्रदान करना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.