उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर द्वारा 26 नवम्बर 2025 को भूपाल नोबल्स ग्राउंड में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े उत्साह, जोश और अनुशासनपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडर शकील अहमद (कमांडिंग ऑफिसर - 1 राज. एनयू एनसीसी, उदयपुर) एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री माला सुखवाल (डिप्टी सीटीआई, भारतीय रेलवे एवं डिप्टी चीफ रेफरी, पावरलिफ्टिंग) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष एलेक्स चांगमनिल, प्राचार्या शुभा जोस तथा उप-प्राचार्य अनिल गोस्वामी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की श्रेष्ठ खिलाड़ी जाह्नवी राठौड़ द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मैदान की उत्साहपूर्वक परिक्रमा करते हुए खेल भावना एवं अनुशासन का संदेश दिया गया ।
मुख्य अतिथि कमांडर शकील अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करते हैं। विशिष्ठ अतिथि माला सुखवाल ने दिन के अंत में स्पोर्ट्स मीट को बंद करने की घोषणा करते हुए बच्चों को संबोधित किया कि खेलने से अनुशासन आता हैं एवं दिनभर शरीर ऊर्जावान रहता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक ड्रिल, ऊर्जा से भरपूर जुम्बा, तथा तालबद्ध एरोबिक्स ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, हर्डल रेस, फुटबॉल, टग ऑफ वॉर (रस्सा-कस्सी), हर्डल एंड रिंग रेस तथा अरेंज द नंबर जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, प्राचार्या शुभा जोस तथा उप-प्राचार्य अनिल गोस्वामी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह सफल समन्वय और अनुशासनपूर्ण आयोजन के साथ उत्साह, प्रेरणा और खेल भावना का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ।