मानव सेवा समिति के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, मानव सेवा समिति, वंडर सीमेंट, महावीर इंटरनेशनल एवं सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सरल सभागार, सरल ब्लड सेंटर, मठ भूपालपुरा में किया गया।
रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे मानव सेवा समिति के सलाहकार श्री कमल भंडारी, अध्यक्ष श्री प्रकाश वरडिया, सचिव श्री शिवरतन तिवारी, प्रभारी श्री कुंदन भटेवारा, सह-प्रभारी डॉ. डी.के. गुप्ता, सदस्य श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती महिमा बिड़ला, श्री रवि शर्मा, श्री योगेश तिवारी, श्री अभिनव वरडिया, श्री राकेश वरडिया, श्री नितीश सुराणा
सरल ब्लड बैंक के मानद सचिव श्री श्याम सिंघवी, श्री विष्णु लाल टेलर
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री रविंद्र सुराणा, सचिव श्री सुरेश बडेवाल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक खुर्दिया, जॉन सेक्रेटरी श्री राजकुमार नलवाया, सदस्य श्री नवल सिंह खमेसरा,
तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि शिविर में वंडर सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक एवं महावीर इंटरनेशनल के 28 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया । उनके अतिरिक्त ड्यूटी के पश्चात रक्तदान करने वाले 12 पंजीकृत सदस्यों के लिए शाम 6 से 7 विशेष व्यवस्था रखी गई | सभी रक्तदाताओं का उपरना पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में डॉ. नरेंद्र मोगरा एवं सरल ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग रहा। सरल ब्लड बैंक द्वारा सभी उपस्थितों को अल्पाहार भी कराया गया।