खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स- 2025

( 378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 25 04:12

बीच वॉलीबाल : फतहसागर की लहरों संग वॉलीबाल का रोमांच

खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स- 2025

बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे मैच देखने

उदयपुर।
5वें खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स - 2025 के तहत उदयपुर में जूडो के बाद अब बीच वॉलीबाल स्पर्धा का रोमांच चरम पर है। फतहसागर के किनारे महाकालेश्वर मन्दिर प्रागण में आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को 9 लीग मैच खेले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि शनिवार को पुरूष वर्ग के लीग मुकाबलों में गोवा युनिवर्सिटी ने एसआरएम युनिवर्सिटी को 2-1, युओएम ने केएआर को 2-0, केपीएम ने युओसी को 2-0, एसआरएम ने केएआर को 2-0 तथा युओएम ने गोवा को 2-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में वी.ई.एम युनिवर्सिटी ने के.पी.एम. को 2-0, एस.आर.एम. ने ए.ड्ब्ल्यू युनिवर्सिटी को 2-0, केपीएम ने पीएआर को 2-1 तथा एसआरएम ने एलएनआई को 2-0 से पराजित किया। भारतीय खेल प्राधिकरण से आए प्रतियोगिता प्रभारी अतुल कुमार सिंह, मैनेजर एम. प्रभाकरण, राजस्थान वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई, कोषाध्यक्ष हेमराज सोनवाल, सहसचिव महावीर सिंह, प्रभुलाल जाट आदि उपस्थित रहे। रविवार को प्रातःकालीन सत्र में लीग मैच तथा दोपहर 2 बजे से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

डॉ पालीवाल ने बताया कि 2 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली कायकिंग एवं केनोईग स्पर्धा की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। एथलीट बोर्ट भी आ चुकी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.