उदयपुर। सोसाइटी फॉर एजुकेशन फॉर डिफरेंटली एबेल्ड और अभिलाषा विशेष विद्यालय द्वारा 1 से 4 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, क्षमताओं और उनकी सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज में समावेशन की भावना को सशक्त बनाना है।
चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत 1 दिसम्बर को सुबह 9 बजे आईजी गौरव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सिग्नेचर कैंपेन व आर्ट वर्कशॉप के साथ होगी। इसमें विशेष रूप से सजाया गया सिग्नेचर बस कैंपेन उदयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेगा, जहाँ विद्यार्थी दिव्यांगजनों के समर्थन में अपने हस्ताक्षर और संदेश दर्ज करेंगे। इसके बाद 11 बजे से आर्ट वर्कशॉप होगी। अगले दिन 2 दिसम्बर को जागरूकता कार्यक्रम, 3 दिसंबर को मैराथन व मुख्य समारोह तथा 4 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी उद्घाटन किया जाएगा। इसमें नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।