नेक्सस सेलिब्रेशन में लॉन्च हुआ ‘वेलोसिटी’

( 180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 25 10:12

उदयपुर : नेक्सस सेलिब्रेशन ने अपने रोमांचक समर एक्टिवेशन ‘वेलोसिटी’ का अनावरण किया। रेसिंग थीम पर आधारित इस रोमांचक अनुभव को बच्‍चों और बड़ों—दोनों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एक्शन से भरपूर चुनौतियाँ और आकर्षक विजुअल ज़ोन्स शामिल हैं। यह पूरा कॉन्सेप्ट परिवारों को मज़ा, एडवेंचर और साथ में समय बिताने का शानदार मौका देता है। इसकी एंट्री शुल्क केवल 150 से शुरू हो रही है। विज़िटर्स के लिए कई इंटरैक्टिव ज़ोन बनाए गए, जिनमें साइकल रेस, सॉर्ट-इट चैलेंज, एक्कवेशन एरीना और रंग-बिरंगा ग्रैंड प्रिक्स ज़ोन शामिल हैं। हर एक्टिविटी को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि बच्‍चे पूरे समय उत्साहित रहें, जबकि माता-पिता भी उनके साथ जुड़कर यादगार पल बना सकें। अपने डायनेमिक सेटअप, आकर्षक डिज़ाइन और एड्रेनालिन से भरे अनुभवों की बदौलत वेलोसिटी इस सीजन में परिवारों के लिए एक लोकप्रिय एडवेंचर डेस्टिनेशन बन गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.