एड्स दिवस पर चित्तौड़ा ने बनाई 1.5 इंच की पुस्तिका, आमजन को किया जागरुक

( 499 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 25 11:12

एड्स दिवस पर चित्तौड़ा ने बनाई 1.5 इंच की पुस्तिका, आमजन को किया जागरुक

उदयपुर शहर के आर्टिस्ट डॉ चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने आमजन को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए तीन अलग- अलग आकृतियां बनाई है। इनमें लाल मोती पिरोकर, चॉक को काटकर व 1.5 इंच की सूक्ष्म पुस्तिका शामिल हैं। डॉ चित्तौड़ा समय-समय पर अपनी कलाकृतियों से लोगों में विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैलाने में अग्रणी रहते है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.