उदयपुर शहर के आर्टिस्ट डॉ चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने आमजन को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए तीन अलग- अलग आकृतियां बनाई है। इनमें लाल मोती पिरोकर, चॉक को काटकर व 1.5 इंच की सूक्ष्म पुस्तिका शामिल हैं। डॉ चित्तौड़ा समय-समय पर अपनी कलाकृतियों से लोगों में विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैलाने में अग्रणी रहते है