वेदांता के पिंक सिटी हाफ मैराथॉन 2025 में 15000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, #रन फॉर ज़ीरो हंगर को दिया समर्थन

( 830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 25 14:12

16 राज्यों में वेदांता के नंद घरों के बच्चों के लिए 1 लाख पोषण पैक्स में दिया योगदान

वेदांता के पिंक सिटी हाफ मैराथॉन 2025 में 15000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, #रन फॉर ज़ीरो हंगर को दिया समर्थन

जयपुर,वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथॉन के 10वें संस्करण का समापन आज जयपुर में हुआ, जहां सामुदायिक भावना एवं दृढ़ संकल्प का असाधारण प्रदर्शन देखने को मिला। तकरीबन 15000 प्रतिभागियों ने वेदांता के #रन फॉर ज़ीरो हंगर मुवमेन्ट को समर्थन देने के लिए रेस में हिस्सा लिया, जिसके द्वारा नंद घरों के बच्चों के लिए 1 लाख पोषण पैक जुटाए गए। गौरतलब है कि नंदघर कंपनी की मुख्य समाज प्रभाव परियोजना है जो देश भर की आंगनवाड़ियों में बदलाव लाकर बच्चों के लिए सुपोषित एवं स्वस्थ भविष्य को सुनिश्चित कर रही है। इस पहल के तहत प्रतिभागियों द्वारा तय किए गए प्रत्येक किलोमीटर रन को नंद घर के बच्चों के लिए एक पोषण पैक में बदला गया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से विकसित नंदघर बच्चों को पोषण, स्वास्थ्यसेवाएं एवं शुरूआती शिक्षा तथा महिलाओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता के अवसर प्रदान करते हैं। 16 राज्यों में 10000 से अधिक नंदघरों के साथ यह पहल ग्रामीण समुदायों के उत्थान के प्रयासों को जारी रखे हुए है। यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए और हर महिला को सशक्त जीवन जीने का अधिकार मिले।

देश के अग्रणी एनर्जी ट्रांज़िशन मैटल्स, ऑयल एंड गैस, क्रिटिकल मिनरल्स, पावर एवं टेक्नोलॉजी सदन वेदांता के सहयोग से एनीबॉडी कैन रन द्वारा एनआरआई चौराहा, महल रोड़ पर आयोजित इस साल की मैराथान को वेदांता लिमिटेड की नॉन-एक्ज़क्टिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड की चेयरपसैन प्रिया अग्रवाल हेब्बर तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एवं वीपीसीएचएम 2025 की इंटरनेशनल ब्राण्ड अम्बेसडर हरमनप्रीत कौर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया

वेदांता लिमिटेड की नॉन-एक्ज़क्टिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड की चेयरपसैन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, ‘‘वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथॉन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह स्वस्थ भारत के लिए लोगों के आंदोलन के रूप में उभरा है। आज यह आयोजन और भी खास हो गया है क्योंकि हर धावक के द्वारा उठाए गए हर एक कदम ने एक बच्चे को पोषण प्रदान किया। 16 राज्यों में 10000 से अधिक नंदघर पहले से महिलाओं एवं बच्चों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हम देश भर में 13.7 लाख आंगनवाड़ियों में बदलाव लाने के दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि भारत के हर बच्चे और हर महिला को पोषण, शिक्षा एवं उचित अवसर मिलें।’’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एवं वीपीसीएचएम 2025 की इंटरनेशनल ब्राण्ड अम्बेसडर हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि हज़ारों धावक न सिर्फ फिटनैस के लिए दौड़ रहे हैं बल्कि देश के नंदघरों में बच्चों के जीवन को प्रभावित करने के लिए इस रेस में हिस्सा ले रहे हैं। जब खेल का उपयोग जन कल्याण के लिए किया जाता है तो यह और भी शक्तिशाली बन जाता है। मुझे गर्व है कि मुझे वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथॉन में हिस्सा लेने और #रन फॉर ज़ीरो हंगर मुवमेन्ट को समर्थन देने का मौका मिला।’’

मैराथॉन का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गयाः पेशेवर एथलीट्स के लिए 21 किलोमीटर हाफ मैराथान, इंटरमीडिएट एथलीट्स के लिए 10 किलोमीटर कूल रन तथा बिगीनर्स एवं परिवरों के लिए 5 किलोमीटर की ड्रीम रन। विजेताओं ने रेस पूरी होने पर आभार एवं गर्व की अभिव्यक्ति की। 21 किलोमीटर मेल कैटेगरी के विजेता बबलू सिसोदिया, 21 किलोमीटर फीमेल कैटेगरी की विजेता उजाला, 10 किलोमीटर मेल कैटेगरी के विजेता पवन कुमार, 10 किलोमीटर फीमेल कैटेगरी की विजेता सलोनी ने कहा कि वेदांता ज़िंक सिटी हाफ मैराथॉन में हिस्सा लेना सही मायनों में यादगार और प्रेरक अनुभव रहा। अनुभवी एथलीट्स से लेकर पहले बार हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों तक, हर प्रतिभागी ने गर्व के साथ लाईन पार की तथा इस संस्करण को सही मायनों में एक भव्यता से युक्त जश्न में बदल दिया।

रेस के दिन से पहले जयपुर और बाड़मेर में मिनी-मैराथॉन का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग एवं वेदांता के कर्मचारी एकजुट हुए। भारतीय स्प्रिंट एथलीट सूफिया सूफी और वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस के छात्रों ने भी #रन फॉर ज़ीरो हंगर को अपना समर्थन दिया। यह मैराथॉन सामाजिक बदलाव के लिए प्रतिभागी खेल की क्षमता को दर्शाती है, जहां हर धावक ने एक बेहतर कल के निर्माण में योगदान दिया। हर प्रतिभागी को राजस्थान ज़ावर माइन्स से प्राप्त किए गए और वेदांता की सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित शुद्धतम उच्च श्रेणी के ज़िक से बने फिनिशर्स मैडल से सम्मानित किया गया।

वीपीसीएचएम 2025- वेदांता द्वारा खेलों को फिटनैस, सामुदायिक सक्रियता एवं सामाजिक प्रभाव के रूप में उपयोग करने की वेदांता की विरासत पर आधारित है। इस दृष्टिकोण के तहत वेदांता कई मुख्य खेल आयोजनों जैसे वेदांता दिल्ली हाफ मैराथॉन, वेदांता ज़िंक सिटी हॉफ मैराथॉन उदयपुर और वेदांता टूर दे थार (हाल ही में बीकानेर में हुई अपनी तरह की पहली डेज़र्ट एंड्योरेन्स सायकल रेस) तथा बैंगलुरू, मुंबई एवं अन्य शहरों में कई मैराथॉन्स को समर्थन देती है। इसके अलावा वेदांता अपने फुटबॉल विकास प्रोग्रामों- उदयपुर में ज़िंक फुटबॉल एकेडमी, गोवा में सेसा फुटबॉल एकेडमी तथा उड़ीसा एवं झारखण्ड में तीरंदाज़ी एकेडमियों के माध्यम से प्रतिभा को बढ़ावा दे रही है। कंपनी अपने संचालन की विभिन्न लोकेशनों में खेल सुविधाओं एवं सामुदायिक फिटनैस गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करती है। कंपनी का मानना है कि खेल युवाओं के विकास एवं सामाजिक रूपान्तरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वेदांता अपनी सब्सिडरियों हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड और कैयर्न ऑयल एंड गैस के माध्यम से राजस्थान के स्थायी, आर्थिक एवं सामुदायिक विकास में बहु-आयामी योगदान दे रही है। हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत ज़िंक उत्पादकों में से एक है और दुनिया भर में सिल्वर के पांच टॉप उत्पादकों में से एक है, जिसे संचालन की उत्कृष्टता, इनोवेशन एवं ईएसजी प्रथाओं के लिए जाना जाता है। कैयर्न ऑयल एंड गैस को भारत की सबसे बड़ी निजी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी के रूप में जाना जाता है, यह भारत के कुल कच्चे तेल के उत्पादन में 25 फीसदी से अधिक योगदान देती है।

About Vedanta Limited

Vedanta Group is a global leader in critical minerals, transition metals, energy, and technology, with operations spanning India, South Africa, Namibia, Liberia, UAE, Saudi Arabia, Korea, Taiwan, and Japan. As the world’s largest integrated producer of zinc, the fourth-largest global producer of silver, and one of the top producers of aluminium globally, Vedanta plays a pivotal role in the global supply of essential materials for the energy transition. The Company is also India’s only private oil and gas producer and one of the largest private power producers. A global ESG champion, Vedanta is committed to achieving net-zero emissions by 2050 or sooner. Through its transformative social impact initiatives, the company has improved the lives of nearly 7 million people in underserved regions. For more information, please visit www.vedantalimited.com

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.