गीताांजली डेंटल ने अनूठी मानव श्रृंखला से दिए एड्स जागरूकता के संदेश

( 775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 25 15:12

गीताांजली डेंटल ने अनूठी मानव श्रृंखला से दिए एड्स जागरूकता के संदेश

गीताांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग, उदयपुर द्वारा 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा रेड रिबन बाँधने से हुई, जो एड्स के प्रति जागरूकता और एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ एकजुटता का प्रतीक है। दिनभर डेंटल ओपीडी में आने वाले मरीज़ों को एड्स की रोकथाम, बचाव तथा समय पर जाँच की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक शिक्षित किया गया।

जन–जागरूकता को व्यापक स्तर तक पहुँचाने हेतु संस्थान द्वारा सुखाड़िया सर्किल पर एक जागरूकता रैली आयोजित की गई, जहाँ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एचआईवी/एड्स संबंधी संदेशों वाले शिक्षाप्रद पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुखाड़िया सर्किल पर विद्यार्थियों और फैकल्टी द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला रही, जिसने समाज को जागरूकता, संवेदनशीलता और एकता का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम की संपूर्ण गतिविधियों को संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सुचारू रूप से संचालित किया गया।

गीताांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट लगातार ऐसे प्रयासों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. तरुण माली, श्री नितिन गोस्वामी तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.