उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में अन्तराष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस पर पोस्टर निर्माण एवं जागरूकता रेली का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पूर्णिमा नराणिया ने बताया कि महाविद्यालय पर एड्स बीमारी के प्रति सामाजिक जन जागरूकता के उद्देश्य को लेकर पोस्टर निर्माण एवं बीमारी के प्रति जन मानस को जागरूक करने के लिए उमरड़ा गाव परिक्षेत्र मे रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं ने अपनी सहभागिता रखी।