उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, भारतीय मजदूर संघ द्वारा विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर बी. पी. सारस्वत का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी एवं उपर्णा ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा की कर्मचारी-विरोधी नीतियों और मेवाड़ के इतिहास पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में लगभग एक वर्ष तक लगातार संघर्ष और आंदोलन किया गया। इस लम्बे संघर्ष के बाद माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा उन्हें पदमुक्त कर नए कुलगुरु की नियुक्ति की गई है, जिससे कर्मचारियों में हर्ष एवं संतोष की भावना है।
इस अवसर पर संघ संरक्षक श्री अरविंद सिंह राव, संरक्षक श्री प्रतीक सिंह राणावत, संघ अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी, एवं पदाधिकारी श्री आदित्य पांडे, श्री मुकुल, श्री योगेश पालीवाल, श्री मनीष बंसल, श्री दिनेश गुर्जर, विजय शर्मा आदि ने प्रो. सारस्वत को शुभकामनाएँ देते हुए उनके कार्यकाल को विश्वविद्यालय के लिए सकारात्मक और प्रगतिशील बताया।